व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकार की आत्महत्या- परिजनों में कोहराम

व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकार की आत्महत्या- परिजनों में कोहराम

मधेपुरा, बिहार में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहारीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मधुकरचक पंचायत वार्ड नंबर 5 निवासी सुरेश झा के पुत्र रघुवंश झा उर्फ भगवान झा (68) के रूप में की गयी है। रघुवंश का पूरा परिवार झारखंड जमशेदपुर में रहता है।. वह एक माह पूर्व जमशेदपुर से मधुकरचक गांव आया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top