पुल पर चढ़े व्यक्ति ने घग्गर नदी में लगाई छलांग- कुछ देर मारे हाथ....

पुल पर चढ़े व्यक्ति ने घग्गर नदी में लगाई छलांग- कुछ देर मारे हाथ....

फतेहाबाद। जाखल पुल के ऊपर चढ़े व्यक्ति ने घग्गर नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर तो वह युवक पानी में अपने हाथ पर मारता दिखाई दिया, लेकिन फिर तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू करा दी है।

मंगलवार को हरियाणा के फतेहाबाद में बहने वाली घग्गर नदी के जाखल पुल पर चढ़े व्यक्ति ने धडाम से नदी में छलांग लगा दी, जब तक आसपास के लोग उसे पुल पर चढ़ा देखकर उसे बचाने के लिए दौड़ते उस समय तक वह पानी में कूद चुका था।


पानी में कूदा व्यक्ति थोड़ी देर तक अपने हाथ पैर मारता हुआ दिखाई दिया लेकिन इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

मंगलवार की दोपहर हुई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के भीतर कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। घग्गर नदी में कूदे व्यक्ति की पहचान दो बच्चों के पिता राजेश कुमार के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस और परिजन मिलकर पानी में कूदे राजेश की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top