फ्लाइट में सवार होने को तैयार पैसेंजर के बैग से मचा हड़कंप- रिवाल्वर..

पुणे। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सवार होने को तैयार 63 साल के पैसेंजर के बैग से रिवाल्वर एवं पांच कारतूस मिलते मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी सी मच गई। पुलिस ने फिलहाल आर्म एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के पुणे स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा 63 साल के चंद्रकांत प्रभाकर बागल के बैग से रिवाल्वर एवं पांच कारतूस बरामद किए हैं, यह घटना उस समय हुई जब चंद्रकांत उड़ान भरने के बाद वाराणसी जाने वाली फ्लाइट में सवार होने को तैयार थे, जब लेवल 2b बैग गेज स्क्रीन के दौरान चंद्रकांत प्रभाकर के बैग में हथियार और कारतूस पाए गए तो मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। नागरिक उद्यान सुरक्षा ब्यूरो के नियमों के मुताबिक इस तरह के हथियार और कारतूस की जानकारी पहले से ही देना अनिवार्य है।।
पुलिस ने बताया है कि फ्लाइट में सवार होने को तैयार पैसेंजर के पास महाराष्ट्र में हथियार रखने का लाइसेंस था, लेकिन वह फ्लाइट में सवार होकर बाहर की यात्रा करने जा रहा था।
फिलहाल चंद्रकांत के खिलाफ विमानतल पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।