हरिद्वार जा रहा यात्री चलती ट्रेन से गिरा- RPF स्टाफ ने ऐसे बचाई जान

सवाई माधोपुर। चलती रेलगाड़ी से गिरे यात्री को ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच फंसता हुआ देख दौड़े आरपीएफ स्टाफ ने समय रहते उसकी जान बचा ली। हादसे का शिकार हुआ पैसेंजर हरिद्वार जा रहा था।
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर हुई दिल दहलाने वाली घटना के अंतर्गत 61 साल का सतीश राजदेव हरिद्वार एक्सप्रेस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहा था।
जिस समय आरपीएफ के थाना अध्यक्ष मानसिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, प्रहलाद मीणा और अमर सिंह पवार के साथ रेल गाड़ियों की चेकिंग और सुरक्षा के मददेनजर सवाई माधोपुर के एक नंबर प्लेटफार्म पर मौजूद थे तो उस समय हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुई थी।
ट्रेन के रवाना होते ही एक पैसेंजर चलती रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगा। इस दौरान जैसे ही संतुलन बिगड़ा वैसे ही पैसेंजर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आ गया। उस समय मौके पर मौजूद आरपीएफ स्टाफ उसकी तरफ दौड़ा और प्लेटफार्म के बीच समाने जा रहे पैसेंजर को बाहर की तरफ खींच लिया। इसके बाद रेलगाड़ी को रोका गया। जिसके चलते सतीश की जान बच गई।
सतीश ने खुद को गुजरात के सूरत का रहने वाला होना बताया है।