खड़ी मारुति वैन में लगी आग- नजदीक खड़ी स्कूटी भी जली

खड़ी मारुति वैन में लगी आग- नजदीक खड़ी स्कूटी भी जली
  • whatsapp
  • Telegram

बाराबंकी। देवा कस्बे में मोबाइल चार्जिंग के दौरान मारुति वैन गाड़ी में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि उसने नजदीक में खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जब तक आग बुझाने का प्रयास किया गया उस समय तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थी।

बुधवार को बाराबंकी जनपद के देवा कस्बे में सुशील पुत्र चिरंजी लाल जो कुछ दिन पहले मेले के दौरान हुए सड़क हादसे में घायल हो गए थे, उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी।


बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्ज करते समय हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से मारुति वैन में आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने नजदीक में खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। दो गाड़ियों में आग लगी देख स्थानीय व्यक्तियों द्वारा तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।

लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया उस समय तक दोनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top