खेल-खेल में डेढ़ साल का बच्चा गिरा नाले में मासूम की हुई मौत

बिजनौर। घर के बाहर खेल रहा डेढ़ साल का मासूम बच्चा खेल-खेल में नाले में गिर पड़ा जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मासूम बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
गौरतलब है कि बिजनौर शहर कोतवाली के गांव झलरा के रहने वाले नावेद का डेढ़ साल का बेटा आसिफ आज सुबह घर के बाहर खेल रहा था। बताया जाता है कि खेल-खेल में वह घर के पास नाले में जा गिरा, जब कुछ देर तक आसिफ घर वालों को दिखाई नहीं पड़ा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।
तलाश करते समय आसिफ का शव उसके परिजनों को नाले में पड़ा हुआ दिखाई दिया। मासूम आसिफ के शव को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डेढ़ साल के मासूम आसिफ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Next Story
epmty
epmty