चलती फॉर्च्यूनर में लगी आग- दो भाइयों ने ऐसे बचाई अपनी जान

चलती फॉर्च्यूनर में लगी आग- दो भाइयों ने ऐसे बचाई अपनी जान
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर में फर्राटा भरते हुए दौड़ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी अचानक से आग का गोला बन गई, जलती गाड़ी को देखकर सड़क चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में सवार दो भाइयों ने किसी तरह बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया।

राजधानी लखनऊ के आलमबाग के रहने वाले जसदीप अपने भाई हरदीप सिंह के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर चिनहट की तरफ से लौट रहे थे।

गाड़ी चला रहे जसदीप जैसे ही अपनी कार को लेकर गोमती नगर हैनीमैन चौराहे की तरफ बढ़े , तो उसी समय अचानक बोनट से तेज स्पार्किंग हुई और कुछ ही पलों में आग की लपटे उठने लगी। पीछे बैठे हरदीप ने जब धुआं देखा तो तुरंत उसने जसदीप को गाड़ी रोकने को कहा। फॉर्च्यूनर के सड़क किनारे लगने लगते तक आग तेज हो चुकी थी, दोनों भाई तेजी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर निकले।

इसी दौरान पीछे आ रही गाड़ियां जलती फॉर्च्यूनर को देखकर रुक गई। आग की जानकारी पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया है कि गाड़ी में आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी, जिससे उसका अगला हिस्सा जल गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top