चलती कार में लगी आग- गाड़ी रोक कर कूदा ड्राइवर तो...

हापुड़। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ जा रही कार में आग लग गई, गाड़ी को आग का गोला बना देख ड्राइवर ने किसी तरह कार रोकी और उससे कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया है।
पड़ोसी जनपद मेरठ के बक्सर का रहने वाला मोहम्मद सैफी अपनी कार में सवार होकर रसूलपुर अंडरपास से होता हुआ राजधानी दिल्ली जा रहा था।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सर्विस लेन पर पहुंचते ही उसकी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा, जैसे ही आग ने रफ्तार पकड़ी वैसे ही ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और उसे कूद कर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते सड़क पर खड़ी कार आग का गोला बन गई, सड़क पर धूं धूं करके जल रही गाड़ी को देखकर अन्य लोगों ने भी अपनी गाड़ियों के ब्रेक लगा दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था संभाली।
इस बीच दमकलकर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कार में लगी आग पर काबू पाया।