चलती ऑडी में लगी आग- कूद कर भाग गए कर सवार

चलती ऑडी में लगी आग- कूद कर भाग गए कर सवार

लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही ऑडी कार अचानक से लगी आग में धूं धूं कर जलने लगी, इस दौरान कार में सवार लोग जलती गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गए। कार में कितने लोग थे? इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है।

राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर शनिवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही ऑडी कार में प्लासियो माॅल के सामने अचानक से आग लग गई, सड़क पर धूं धूं करके जलती कार को देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। कार में आग लगी देखकर गाड़ियां जहां की तरह रुक गई, जिससे सड़क पर जाम लग गया।

इसी दौरान कार में सवार लोग जलती गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर स्टेशन से आग बुझाने की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में समय लग गया, जिसके चलते स्थानीय लोग ही गाड़ी में लगी आग को बुझाने में सामूहिक रूप से जुट गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, उस समय तक आग को बुझा दिया गया था।

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी रास्ते में जाम में फंस गई थी, ऑडी कार में किस वजह से आग लगी है और उसमें कितने लोग सवार थे? अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top