21 लोगों को लेकर जा रही मिनी बस खाई में गिरी-मौके पर चीख पुकार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के डोड़ा में हुए एक बड़े हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोगों को लेकर जा रही मिनी बस बेकाबू होने के बाद खाई में जा गिरी, इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होना बताई जा रही है। घायल हुए 16 लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर रखे हैं।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद में हुए एक बड़े हादसे में 21 लोगों को लेकर डोड़ा- बराथ रोड से होते हुए जा रही मिनी बस पोंडा इलाके में हादसे का शिकार हो गई है। 21 यात्रियों से भरी यह बस पोंडा इलाके में बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।

हादसे की जगह से चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। घायल हुए 16 अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डोडा जनपद के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि घायल हुए कई अन्य लोगों की हालत अत्यंत चिंता जनक है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।