हाईवे पर चलती निजी बस में भीषण आग- 12 की दर्दनाक मौत

हाईवे पर चलती निजी बस में भीषण आग- 12 की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक निजी कंपनी Kaveri Travels की बस बाइक से टकरा गई, जिससे बस में भीषण आग लग गई। हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

यह हादसा कर्नूल जिले के चिन्ना तेकुरु गांव के पास तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। बस हैदराबाद से बेंगलुरु की ओर जा रही थी। जैसे ही सामने से आ रही एक बाइक से बस की टक्कर हुई, डीजल टैंक फट गया और आग ने पूरी बस को चंद मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल और पुलिस को सूचना दी। जब तक मदद पहुंची, आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि कई यात्री बस के अंदर ही फँस गए। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें कई झुलसे हुए हैं।सभी घायलों को कर्नूल गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की और घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए।

हादसे ने एक बार फिर देश में चल रही निजी बस सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की लापरवाही नहीं, बल्कि वाहन सुरक्षा-मानकों की अनदेखी इस तरह की दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है।

🔑 कीवर्ड (SEO Tags):

हैदराबाद-बेंगलुरु बस आग,

कर्नूल बस हादसा,

Kaveri Travels Accident,

Chinna Tekuru Bus Fire,

Hyderabad Bengaluru Highway Accident,

आंध्र प्रदेश हादसा,

Bus Fire Andhra Pradesh,

Bus Accident News,

सड़क हादसा भारत,

Andhra Pradesh Bus Fire Kurnool

Next Story
epmty
epmty
Top