आर्थिक राजधानी के बिजनेस सेंटर में भयंकर आग- भीतर फंसे कई लोग

आर्थिक राजधानी के बिजनेस सेंटर में भयंकर आग- भीतर फंसे कई लोग
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी के जेएमएस बिजनेस सेंटर की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी भयंकर आग में कई लोग फंस गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।

बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में स्थित जेएमएस बिजनेस सेंटर की सबसे ऊपरी मंजिल पर भयंकर आग लग गई है। बिल्डिंग में लगी आग में कई लोग भीतर फंसना बताए गए हैं।

मिल रही शुरुआती खबरों के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और वह आग बुझाने तथा अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, फिलहाल बिजनेस सेंटर की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी भीषण आग की चपेट में आकर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लेकिन अधिकारियों ने आगाह किया है कि जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता उस समय तक हालत गंभीर बने रहेंगे। अधिकारियों ने अभी तक आग लगने की वजह या आग में हुए नुकसान की बाबत कोई जानकारी नहीं दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top