100 साल पुराने मार्केट में भयंकर आग- धूं धूं करके जलती दुकानें

100 साल पुराने मार्केट में भयंकर आग- धूं धूं करके जलती दुकानें
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। औद्योगिक नगरी के तकरीबन 100 साल पुराने बाजार में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी और चीख पुकार के हालात बन गए। आग की चपेट में आकर तकरीबन 70 दुकान जलकर राख हो गई है। सूचना पर पहुंची दमकल की तकरीबन 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।


बुधवार की तड़के महानगर के बाकरगंज बाजार में हुई आग लगने की घटना में तकरीबन तीन से चार करोड रुपए का नुकसान हो गया है। बाकरगंज कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अमीन उर्फ मुन्ना ने बताया है कि सवेरे के समय बाजार में लगी आग ने देखते ही देखते तकरीबन 70 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

मस्जिद के आसपास की तकरीबन 70 से अधिक दुकानों में लगी आग का धुआं तकरीबन लगभग 2 किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी तुरंत फजलगंज स्थित मिनी कंट्रोल रूम को दी गई।

आग लगने की जानकारी मिलते ही लगभग 30 मिनट के अंदर महानगर के किदवई नगर, मीरपुर, करनैलगंज, फजलगंज, लाटूश रोड, जाजमऊ समेत अन्य फायर स्टेशनों से तकरीबन 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।


बाजार का रास्ता संकरा होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बाजार में घुस नहीं पा रही थी, फायर कर्मियों ने बाकरगंज बाजार के मेन रोड पर अपनी गाड़ियों को खड़ा किया और इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश से शुरू की गई। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि गाड़ियों में पानी खत्म होने पर 17 राउंड पानी किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल से लिया गया। बाजार में लगी आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हो रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top