गोदाम में लगी भयंकर आग- सुरक्षित निकाला गैस सिलेंडर- जला लाखों का..

सीतापुर। दो मंजिला मकान में लगी आग से आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, दो मंजिला मकान को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किलों के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है। आग लगने से इलाके में भगदड़ जैसे हालात बने रहे।
रविवार को दोपहर बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मिर्दही टोला मोहल्ले में स्वर्गीय डॉक्टर अनीस के दो मंजिला मकान, जिसे अब गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, उसमें आग लग गई। मकान के भीतर बड़ी मात्रा में रखे कंबल और कपड़ों की वजह से भयंकर रूप अख्तियार करने वाली आग से भयंकर धुआ और लपटेऊ उठने लगी, जिन्हें देखकर आसपास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की गई कई गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो मंजिला मकान में लगी आग पर काबू पाया है।

बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि उसने गोदाम में रखकर कपड़ों एवं कंबलों को जलाकर पूरी तरह से खाक कर दिया है। आग की चपेट में आकर घर के ऊपरी हिस्से में रखा घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
आग लगने की इस घटना के दौरान महत्वपूर्ण बात यह रही है कि घटना के समय मकान के ऊपरी हिस्से में कुछ गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिन्हें फायर कर्मियों ने समय रहते वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए बड़े हादसे को टाल दिया है। जब तक आग बुझी तब तक आसपास रहने वाले लोग अपने मकानो में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके।


