बेकरी में लगी भयंकर आग- सारा सामान जलकर राख- दीवार में आई दरार

बेकरी में लगी भयंकर आग- सारा सामान जलकर राख- दीवार में आई दरार
  • whatsapp
  • Telegram

गोंडा। आबादी के बीच स्थित बेकरी की दुकान में लगी संदिग्ध आग की चपेट में आकर भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी तपिश से दुकान की दीवारों में भी दरार आ गई है।

सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बरियारपुर इलाके में आलम बेकरी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में लेने वाली आग ने भीतर रख के सारे सामान को जलाकर राख कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन्हें बेकरी की दुकान में आग लगने की जानकारी काफी देर बाद हुई, उस समय दुकान से धुआं और आग की लपटें निकल रही थी जो इतनी तीव्र थी कि आग ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया और आलम बेकरी में रखा सारा सामान फर्नीचर तथा अन्य कीमती वस्तुएं जलकर खाक हो गई।

राहत की बात यह रही है कि हादसे के वक्त दुकान के अंदर कोई गैस सिलेंडर मौजूद नहीं था, क्योंकि आलम बेकरी घनी आबादी के बीच स्थित है यदि भीतर सिलेंडर में विस्फोट हो जाता तो हालात और अधिक भयंकर हो सकते थे। आग की तपिश इतनी अधिक थी कि दुकान की दीवारों में भी दरारें आ गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top