गोदाम में लगी भयंकर आग- लाखों का नुकसान- ऐसे पाया काबू

हाथरस। जिले के सादाबाद क्षेत्र में हाथरस मार्ग पर स्थित एक बुक स्टोर में भीषण आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि जब पड़ोसियों और मालिक से आग नहीं बुझी तो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर बुलानी पड़ी। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से किताबें, कॉपी आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से मालिक का नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सादाबाद के हाथरस मार्ग पर स्थित एक किताब कॉपियों और रोप मैटेरियल्स के गोदाम में रविवार की सुबह करीब 9ः30 गोदाम से अचानक धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मालिक को सूचना दी। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के तुंरत बाद मालिक के मौके पर पहुंचने पर गोदाम का फाटक खोला गया, जहां पर भीतर आग लगी हुई थी।

पड़ोसियों ने समरसेबल और बाल्टियों की मदद से आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाये। इसी बीच दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि इस दुर्घटना में बुक स्टोर मालिक को लाखों रूपये का नुकसान हुआ।