चार मंजिला होटल में भयंकर आग- बाथरूम में घुसे युवक की मौत

गोरखपुर। चार मंजिला होटल में लगी आग ने थोड़ी ही देर में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते आग का गोला बनी बिल्डिंग से आग की ऊंची ऊंची लपटें और धुएं के गुब्बार उठने लगे। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया है। तकरीबन 3 घंटे में जाकर बुझी आग में सब कुछ खाक हो चुका था।
रविवार को गोरखपुर शहर के पाॅश इलाके रामगढ़ ताल में बने चार मंजिला होटल में सवेरे के समय आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकान, पहली मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट, दूसरी मंजिल पर बने होटल और तीसरी मंजिल पर स्थापित बैंकट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के समय बिल्डिंग के अंदर दो लोग थे, धुएं की वजह से एक व्यक्ति तो भाग कर बाहर आ गया था लेकिन दूसरा रेस्टोरेंट के बाथरूम में जाकर छुप गया था।
होटल की बिल्डिंग से उठ रही आग की ऊंची ऊंची लपटों एवं धुएं के गुब्बार को देखकर आसपास के लोग सड़कों पर आ गए थे। होटल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायरकर्मी आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम को अंदर पहुंचते ही फर्स्ट फ्लोर पर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान गौंडा निवासी कीपिंग स्टाफ 55 वर्षीय पुरुषों तक के रूप में हुई है। तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए, लेकिन उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।


