ऑयल प्लांट में लगी भयंकर आग- 25 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां..

गोरखपुर। रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में लगी भयंकर आग पर काबू पाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड की 25 से अधिक गाड़ियां लगी हुई है। एहतियात के तौर पर फैक्ट्री को खाली कर लिया गया है, जिसके चलते अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
शुक्रवार को गोरखपुर स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में सवेरे के समय भयंकर आग लग गई। गीड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ब्रान ऑयल प्लांट में लगी आग की सूचना के बाद 25 से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची।

फायर कर्मियों ने फैक्ट्री परिसर को खाली कराते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश से आरंभ की। सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा आईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि ऑयल प्लांट में लगी आग की वजह का पता लगाया जा रहा है। आज से उठ रही लपटें इतनी भयंकर है कि वह कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रही है। फैक्ट्री के पास तैनात पुलिस किसी अन्य व्यक्ति को आग के समीप जाने से दूर रख रही है।


