ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति हाई टेंशन तारों की चपेट में आकर जिंदा जला

ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति हाई टेंशन तारों की चपेट में आकर जिंदा जला
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी ट्रेन की छत पर चढ़ा व्यक्ति हाई टेंशन लाइन के तारों की चपेट में आकर जिंदा जल गया है, रेलगाड़ी की छत पर जिंदा जले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने फिलहाल बुरी तरह से जले व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

बृहस्पतिवार को पंजाब के जालंधर के फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर सवेरे के समय तकरीबन पौने दस बजे लोहियां से चलकर लुधियाना जाने वाली रेलगाड़ी जैसे ही प्लेटफार्म नंबर तीन पर आकर रुकी उसी समय तेजी के साथ भागता हुआ आया व्यक्ति ट्रेन के कोच के ऊपर चढ़ गया।


कोच पर चढ़ते ही जैसे ही व्यक्ति ने बिजली के तारों को छुआ वैसे ही उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। जैसे ही वह तारों की चपेट में आया वैसे ही पब्लिक ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को नीचे उतारा, तकरीबन 80% जल चुके व्यक्ति को फिल्लौर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी कंडीशन अत्यंत नाजुक होना बताई जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top