व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर की खुदकुशी

व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर की खुदकुशी

नासिक, महाराष्ट्र के नासिक शहर के अंबाड़ इलाके में आज सुबह एक ऑटोरिक्शा चालक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चेतन नाना मडकर (33) और उनकी पत्नी स्वाति चेतन मडकर (27) के रूप में हुई है।

दंपति अपने तीन बच्चों के साथ पंचवटी के फुलेनगर इलाके में रहते थे। चेतन शराब का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। उसकी लत के कारण स्वाति उसे छोड़कर चुंचाले शिवार में अपनी माँ के साथ रह रही थी।

कुछ दिन पहले चेतन ने अपनी सास के घर के पास एक कमरा किराए पर लिया और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फिर से रहने लगा। कल रात, नशे में धुत चेतन की स्वाति से तीखी बहस हुई।

मंगलवार तड़के, उसने कथित तौर पर सोते समय अपनी पत्नी का कपड़े के टुकड़े से गला घोंट दिया। इसके बाद उसने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना आज सुबह सामने आई। अंबाड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top