बहुमंजिला बिल्डिंग के खिड़की के छज्जे पर चढ़े व्यक्ति ने मचाया हड़कंप

बहुमंजिला बिल्डिंग के खिड़की के छज्जे पर चढ़े व्यक्ति ने मचाया हड़कंप

नई दिल्ली। राजधानी के संजय गांधी हॉस्पिटल की बहु मंजिला बिल्डिंग की खिड़की के छज्जे पर चढ़े व्यक्ति की वजह से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। अफरा तफरी के बीच छज्जे पर चढ़े व्यक्ति को उतारने की तिकड़म भिडाई जा रही है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल की बहुमंजिला बिल्डिंग के खिड़की के छज्जे पर एक व्यक्ति चढ़ गया। जब उसने नीचे कूदने की धमकी दी तो चारों तरफ हड़कंप मच गया।


घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर खिड़की के छज्जे पर चढ़े व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नशे में टल्ली हुआ व्यक्ति अस्पताल के नौवें फ्लोर वाली बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर स्थित खिड़की के बाहर छज्जे पर बैठा हुआ है।।

सामने आए घटनास्थल के वीडियो में अस्पताल की छत पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और छज्जे पर चढ़े व्यक्ति का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top