एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा- फ्लाइट की विंडशील्ड में आई दरार

चेन्नई। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले फ्लाइट की सामने की विंडशील्ड में दरार पड़ गई। नजर पड़ते ही सजग हुए पायलट ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए फ्लाइट की सुरक्षित रूप से लेंडिंग कराई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। घटना के समय फ्लाइट में 76 पैसेंजर सवार थे।
चेन्नई के हवाई अड्डे पर बीती रात उस समय बड़ी घटना होते-होते बच गई, जब मदुरई से उड़ान भरने के बाद चेन्नई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट की सामने की विंडशील्ड में दरार पड़ गई। जानकारी मिल रही है कि यह दरार लैंडिंग से ठीक पहले विमान उड़ा रहे पायलट की नजर में आई।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पायलट ने फ्लाइट की विंडशील्ड में आई दरार को देखा, वैसे ही उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए, जिससे विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर जा सके।
सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
लैंडिंग के बाद विमान को से पर खड़ा किया गया, जहां तकनीकी टीमों ने क्षतिग्रस्त हुए ग्लास पैनल को बदलने की तैयारी शुरू कर दी।
हालांकि दरार किस वजह से पड़ी? इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।