यमुनोत्री हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा- पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से....

यमुनोत्री हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा- पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से....

उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाइवे पर चामी के समीप डामटा में हुई एक बड़ी दुर्घटना में अनियंत्रित हुआ पिकअप बेकाबू होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पिकअप ड्राइवर सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत मौत हो गई है। परचून का सामान लेकर जा रहा पिकअप रास्ते में हादसे शिकार हो गया।

सोमवार को यमुनोत्री हाइवे पर डामटा में हुए बड़े हादसे में परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा पिकअप वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया।


बेकाबू होने के बाद खाई में गिरे पिकअप में सवार ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पिकअप के साथ गिरे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।

नौगांव चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top