घर से निकलते ही टक्कर मार कर डंपर ने ले ली लोको पायलट की जान

कानपुर। हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे डंपर ने बेकाबू होकर बाइक सवार लोको पायलट को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से उछलकर नीचे गिरे लोको पायलट के सिर के ऊपर से डंपर का पहिया निकल गया, जिससे उनकी मौके पर की दर्दनाक मौत हो गई।
रविवार को नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास में रहने वाले 48 वर्षीय लोको पायलट प्रेम नारायण वर्मा रविवार की सवेरे तकरीबन 3:00 बजे घर से सेंट्रल स्टेशन जाने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकले थे।
घर से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर हाईवे पर जैसे ही प्रेम नारायण पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रेम नारायण बाइक से उछलकर नीचे गिरे।

ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय डंपर को मौके से भगा दिया, जिससे सड़क पर गिरे लोको पायलट के सिर के ऊपर से डंपर का पहिया उतर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आईडी कार्ड के माध्यम से लोको पायलट की पहचान की और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


