कार सवार को सड़क पर घूमते दिखाई दिए गुलदार ने बढाई लोगों की धुकधुकी

बिजनौर। आराम के साथ सड़क पर विचरण करते हुए कार सवार लोगों को दिखाई दिए गुलदार ने इलाके के ग्रामीणों में भारी दहशत पसरा दी है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने कहा है कि टीम को गांव में भेजकर जानकारी जुटाई जाएगी और गुलदार को पकड़ने को पिंजरा लगाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सड़क पर इधर से उधर विचरण करते गुलदार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फूलसंदा खाकाम गांव में विचरण करते गुलदार का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक फूलसंदा खाकाम गांव में रहने वाला प्रियांशु अपने साथी के साथ कार में सवार होकर जा रहा था। बुधवार और बृहस्पतिवार की रात को फूलसंदा से नारेली जाने वाली सड़क पर से होकर गुजर रही उनकी कार के सामने अचानक गुलदार आ गया।
कर सवारों ने तुरंत सड़क पर विचरण करते जा रहे गुलदार के घूमने के घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
बृहस्पतिवार को वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में व्याप्त हो गया है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदीप सिंह ने बताया है कि गुलदार दिखाई देने के मामले को लेकर गांव में टीम भेज कर जानकारी जुटा जाएगी और गुलदार को पकड़ने को पिंजरा लगाया जाएगा।


