भरे बाजार बीच सड़क पर गिरा भारी भरकम पेड़- बच्चों एवं राहगीरों..

भरे बाजार बीच सड़क पर गिरा भारी भरकम पेड़- बच्चों एवं राहगीरों..
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। मुख्य बाजार में बीच सड़क अचानक से भारी भरकम पेड़ के गिर जाने से वहां से होकर गुजर रहे स्कूली बच्चों के साथ राहगीर बाल बाल बच गए हैं। पेड़ दरकने की इस घटना में किसी जनहानि के नहीं होने से पुलिस और प्रशासन में राहत की सांस ली है।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर इलाके में उस वक्त बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई जब पंडितबॉडी के मुख्य बाजार में खड़ा भारी भरकम पेड़ अचानक भर भराकर सड़क पर आ गिरा। यह घटना उस वक्त हुई जिस समय स्कूली बच्चे और राहगीर इधर-उधर आ-जा रहे थे, जैसे ही पेड़ गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वैसे ही उसके नीचे से होकर गुजर रहे स्कूली बच्चों के साथ राहगीर दौड़ धूप करते हुए वहां से भाग खड़े हुए।

राजधानी के मुख्य बाजार में सड़क पर भारी भरकम पेड़ के गिरने से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लाइन लग गई। पेड़ गिरने की इस घटना में गनीमत इस बात की रही है कि गिरे पेड़ की चपेट में आकर किसी की जान नहीं गई हुई है। यातायात बंद होने से कई किलोमीटर तक लगे जाम को सुचारु करने में पुलिस के पसीने छूट गए। जेसीबी आदि की सहायता से पेड़ को कटवा कर मौके से हटाया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top