CCTV गोदाम में लगी भयंकर आग- काबू पाने के लिए दर्जनभर गाड़ियों को..

कानपुर। सीसीटीवी कैमरों के गोदाम में लगी भयंकर आग से उठ रही लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। समय रहते पहुंची आग बुझाने की आधा दर्जन गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पा लेने से कोई जनहानि नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
बृहस्पतिवार को कानपुर के लाजपत नगर स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित एक मकान के भीतर आग लग गई। प्रथम तल पर स्थित सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य सामान के गोदाम में आग लग जाने से आसमान में काले धुएं के साथ आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई देने लगी।

स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस और फायर सर्विस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फजलगंज से चार फायर टेंडर, पनकी से एक यूनिट तथा मीरपुर से एक फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।
फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।
एफएसओ दीपक शर्मा ने बताया है कि समय रहते सूचना मिलने और तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया है।
उन्होंने कहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि गोदाम के भीतर आग बुझाने संबंधित उपकरण मौजूद थे या नहीं?