स्टेशनरी के गोदाम, शोरूम एवं घर में लगी भयंकर आग, दमकल कर्मी 6 घंटे...

अंबेडकर नगर। स्टेशनरी कारोबारी के तीन मंजिला गोदाम, शोरूम और घर में भयंकर आग लग जाने से आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई। तीन मंजिला मकान में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। एनटीपीसी समेत जनपद की सभी दमकल गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने को भेजा गया। तकरीबन 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके।
रविवार की तड़के अंबेडकर नगर जनपद के टांडा कस्बे में स्टेशनरी का थोक कारोबार करने वाले सरदार सुरेंद्र सिंह के मोहल्ला छज्जापुर के दक्षिण गली में स्थित तीन मंजिला भवन में आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि उसने देखते ही देखते स्टेशनरी के गोदाम, शोरूम और विक्रेता के घर को अपनी चपेट में ले लिया। दूर से ही दिखाई दे रही आग की भयंकर लपटों एवं धुएं के गुब्बार को आसमान में उठते देखकर आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां सायरन बजाती हुई शहर में दौड़ने लगी। इस भयंकर आग से बराबर में सुभाष चंद्र अग्रहरी के मकान की छत और दीवारें भी फट गई। फायर कर्मी बराबर के मकान से स्टेशनरी भवन में लगी आग को बुझाने में जुटे।
लेकिन आग बार-बार भडकती रही, आग लगने की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाई है। तकरीबन 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके हैं।
आग लगने से तीन मंजिला इमारत में भरी स्टेशनरी, कापी, किताब, बस्ते और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। पूरी तरह से नष्ट हुई इमारत की दीवारें और छत भी फट गई है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल मौके पर मौजूद है और नागरिकों का भी वहां पर आना-जाना लगा हुआ है।