हैंडलूम शोरूम में लगी भीषण आग- दमकल की चार गाड़ियों ने शोरूम..

कानपुर। महानगर के तिलक चौराहे पर स्थित हैंडलूम शोरूम के भीतर आग लग जाने से आसपास के लोगों में भारी दहशत उत्पन्न हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शोरूम में लगी आग पर काबू पाया है।
रविवार को औद्योगिक नगरी कानपुर के तिलक नगर चौराहे के पास स्थित हैंडलूम शोरूम के भीतर आग लग गई, भयंकर गर्मी के बीच लगी आग में थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे शोरूम को तेजी के साथ अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे शोरूम से उठ रही आग की लपटे और धुएं के गुब्बार दूर से ही दिखाई देने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा शोरूम के भीतर आग लगने की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिए जाने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में अग्निशमन विभाग की करनैलगंज एवं लाटूश रोड की चार फायर यूनिट को तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया।
अग्निशमन कर्मियों ने अपनी सूझबूझ और कुशलता के बलबूते शोरूम में लगी आग पर काबू पाते हुए बाद में उसे पूरी तरह से बुझा दिया, जिसके चलते आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हो सकी है।
जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने फायर विभाग का धन्यवाद अदा किया है।