रंगाई फैक्ट्री में लगी भयंकर आग-दमकल की गाड़ियां मौके पर- आग बुझाने..

मुंबई। भिवंडी स्थित रंगाई फैक्ट्री में भयंकर आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं।
शनिवार को महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक रंगाई फैक्ट्री में दिन निकलते ही आग ने अपना कब्जा जमा लिया। फैक्ट्री में ज्वलनशील केमिकल होने की वजह से आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया।
फैक्ट्री के भीतर से उठ रहे धुएं के काले बादलों एवं बुरी तरह से डराती आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप के साथ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दी गई सूचना के बाद दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं। दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने के लिए आसपास के अन्य स्थानों से आग बुझाने वाली गाड़ियां बुलाई जा रही है।
फिलहाल आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।