घनी आबादी के बीच दुकान में भयंकर आग- नवरात्र पर खरीदारी..

घनी आबादी के बीच दुकान में भयंकर आग- नवरात्र पर खरीदारी..
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। घनी आबादी के बीच स्थित पूजा पाठ की दुकान में आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना के समय आसपास की दुकानों पर लोग नवरात्रि पर खरीदारी कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

मंगलवार को सवेरे तकरीबन 11:00 बजे महानगर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित पूजा पाठ की सामग्री की दुकान में आग ने अपना डेरा जमा लिया। घंटाघर स्थित चौपला मंदिर के पास प्रहलाद शरण मुकेश कुमार की दुकान में लगी यह आग भयंकर रूप धारण करते हुए अचानक दूसरी मंजिल पर पहुंच गई।


जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस समय आसपास की दुकानों पर नवरात्र के सामान की लोगों द्वारा खरीदारी चल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया।


शहर के पुराने इलाके में स्थित इस बाजार में सवेरे तकरीबन 10:00 बजे ही दुकान खुलनी शुरू हुई थी। आग लगने की इस घटना में गनीमत इस बात की रही है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top