शहर के बीचो बीच साइकिल शोरूम में लगी भयंकर आग- आसपास के....

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचो-बीच रुड़की रोड के किनारे साइकिल के शोरूम में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। बारिश के दौरान लगी आग की घटना के बाद जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचते, उस समय तक आग ब्रांडेड साइकिलों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।
सोमवार को शहर के रुड़की रोड पर नामचीन रामा साइकिल स्टोर के शोरूम के शटर के नीचे से जब आसपास के लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत शोरूम मालिक और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने जैसे ही शटर को ऊपर उठाया तो अंदर लगी भयंकर आग तुरंत बाहर की तरफ भागी।
शटर खोलने के बाद दुकान से काला धुआं और आग की लपटे आसमान में उठती दिखाई देने लगी। साइकिल शोरूम में लगी भयंकर आग से आसपास दुकान करने वाले अन्य कारोबारियों में भारी दहशत पैदा हो गई।
तत्काल दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई, आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद साइकिल स्टोर में लगी आग पर काबू पाया है।
इस भयंकर अग्निकांड में 10 लाख रुपए से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है, आग लगने की वजह शोरूम के भीतर शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।