खाद्य विभाग के छापे में नकली पनीर की बड़ी खेप बरामद- मौके पर किया नष्ट

खाद्य विभाग के छापे में नकली पनीर की बड़ी खेप बरामद- मौके पर किया नष्ट

सहारनपुर। खाद्य विभाग की ओर से मिलावट के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही में टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहन को रोककर उसके भीतर से नकली पनीर बरामद किया है। खाद्य विभाग की विशेष टीम ने पनीर के नमूने लेने के बाद बाकी बचे पनीर को वहीं नष्ट करा दिया है।

खाद्य विभाग की ओर से मिलावटी पनीर के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत छुटमलपुर टोल प्लाजा पर की गई छापामार कार्यवाही में एक संदिग्ध वाहन को रोककर जब उसकी जांच की गई तो उसमें 20 क्विंटल नकली पनीर बरामद हुआ।


जांच के दौरान पता चला कि नकली पनीर की यह बड़ी खेप रामपुर मनिहारान के रहने वाले हाजी नासिर के लड़के आजम ने करनाल में तैयार कराई थी और इस खेप को उत्तराखंड में बिक्री के लिए भेजा जा रहा था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा की अगुवाई में चलाएं गए छापा मारा अभियान के दौरान गाड़ी के भीतर से बरामद हुए नकली पनीर के चार नमूने लेने के बाद बाकी बचे पनीर को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top