घनी आबादी के बीच टूटकर गिरा हाईटेंशन का तार- ले गया दो भैंसों की जान

घनी आबादी के बीच टूटकर गिरा हाईटेंशन का तार- ले गया दो भैंसों की जान

बुलंदशहर। घनी आबादी के बीच से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर किसान के आंगन में बंधी दो भैंसों के ऊपर गिर गया। करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसी दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है। पब्लिक ने इसे लेकर जमकर हंगामा भी किया और किसान को आर्थिक सहायता की डिमांड की।

मंगलवार को जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में हुए एक बड़े हादसे में घनी आबादी के बीच से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर किसान मुबारक के आंगन में बंधी दो भैंसों के ऊपर गिर गया।

टूटे तार में दौड़ रहे हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आई किसान की दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस मामले को लेकर हंगामा करते हुए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाए आरोपों में कहा है कि कई मर्तबा आबादी क्षेत्र से हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की गई थी। लेकिन विभाग की ओर से इसे लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध के बाद विद्युत विभाग ने इलाके की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया है। स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया है।

ग्रामीणों ने किसान मुबारक को आर्थिक सहायता देने की डिमांड की है।

Next Story
epmty
epmty
Top