स्कूल जा रहे टीचर की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर-मौके पर मौत

स्कूल जा रहे टीचर की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर-मौके पर मौत

सुल्तानपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे सहायक अध्यापक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार कर मौत के बाद घाट उतार दिया है। घटना के बाद ड्राइवर अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पंचनामा वर्कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव के पास हुए हादसे में सहायक अध्यापक सौरभ सिंह बाइक पर सवार होकर अपने स्कूल में जा रहे थे। इटकौली गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने बाइक पर जा रहे सहायक अध्यापक सौरभ सिंह को अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रक की टक्कर लगते ही सहायक अध्यापक सौरभ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। धनपति देवी माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक सौरभ सिंह को मौत के घाट उतारने के बाद गाड़ी का ड्राइवर अपने ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने के बाद टीचर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Next Story
epmty
epmty
Top