तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी-नीचे दबने से ड्राइवर की मौत

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी-नीचे दबने से ड्राइवर की मौत

मथुरा। तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। ड्राइवर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मथुरा जनपद के थाना जमुना पार क्षेत्र में तैयापुर रोड पर हुए हादसे में 35 वर्षीय मनोज मजदूरी के बाद अपनी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर वापस लौट रहा था।

रास्ते में आए मोड पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसा होते ही हवा में उछला मनोज ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर इकट्ठा हुए राह चलते लोगों ने शोर मचा कर अन्य लोगों को घटनास्थल पर एकत्र किया।

काफी मशक्कत के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने सामूहिक प्रयास कर ट्रैक्टर के नीचे दबे मनोज को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना जमुना पार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top