तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बुझाया घर का इकलौता चिराग

बस्ती। साइकिल पर सवार हो कर जा रहे दो किशोर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए एक किशोर की मौत हो गई है। घर के इकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार को बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में सिकंदरपुर से बेनी नगर जा रहे 17 वर्षीय सचिन पुत्र तिलक राम और 17 वर्षीय अर्जुन पुलिया के पास पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रही तेज रफ्तार ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए।
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगते ही दोनों किशोर साइकिल से उछल कर सड़क पर जा गिरे, घायल हुए दोनों किशोर को ट्रीटमेंट के लिए अयोध्या के श्री राम हॉस्पिटल में ले जाएगा, जहां डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया।
घर के इकलौते चिराग के बुझने की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ईंटों से लबालब भरी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।