तेज रफ्तार SUV ने कई गाड़ियों को टक्कर मार मचाया चौतरफा कोहराम

तेज रफ्तार SUV ने कई गाड़ियों को टक्कर मार मचाया चौतरफा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के नरेला इलाके में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते ते हुए दौड़ रही SUV गाड़ी ने बेकाबू होने के बाद कई गाड़ियों को टक्कर मार कर अफरातफरी पैदा कर दिया है, हादसे में घायल हुए चार व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में सवेरे के समय हुए हादसे में तेज रफ्तार SUV गाड़ी ने बेकाबू होने के बाद स्कूटी और ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे 20 वर्षीय सोनक, 50 वर्षीय अनु 75 वर्षीय मोहिम और 42 वर्षीय मोहम्मद आशिक घायल हो गए हैं।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल में एडमिट कराया है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए SUV ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा होने के समय गाड़ी की रफ्तार कितनी थी? और लापरवाही से ड्राइविंग की गई थी अथवा नहीं?

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top