पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे- 3 की मौत

भोपाल। सड़क पर फर्राटा भरते हुए हवा से बातें कर दौड़ रही तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और एयरबैग भी फट गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में कपड़े की दुकान चलाने वाला प्रीत आहूजा अपने दोस्त विशाल डाबी, पंकज सिसोदिया तथा राहुल कंडारे के साथ हुंडई गाड़ी में सवार होकर सीहोर के दरबार होटल में खाना खाने के लिए गया था।
इंदौर भोपाल हाईवे से होते हुए वापस लौट रहे इन युवकों की गाड़ी जब तेज रफ्तार के साथ अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही थी तो अचानक से बेकाबू हुई कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने से पहले अनियंत्रित हुई कार ने सड़क किनारे गुमटी को भी टक्कर मारी थी, यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में विभाजित हो गई।
कार का चेसिस भी इस दौरान टूट कर दो हिस्सों में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार के डैशबोर्ड के नीचे फंसे विशाल और प्रीत को गेट एवं डैशबोर्ड को काटकर बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, जबकि राहुल कंडारे का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।