हाईवे पर तेज रफ्तार बस पलटी- मौके पर चीख पुकार- घायल हुए पैसेंजर..

अयोध्या। हाईवे पर हुए हादसे में यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में घायल हुए तकरीबन दो दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुए बड़े हादसे में पैसेंजर लेकर तेजी के साथ दौड़ रही बस अचानक से बेकाबू होकर हाईवे पर सड़क किनारे पलट गई।
जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस के भीतर तकरीबन दो दर्जन यात्री सवार थे। बस के पलटते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
इसी बीच घटना की जानकारी पाकर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी, इस दौरान जैसे ही ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए वैसे ही वह बस के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा, जिससे बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई।