डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक- सिर में चोट लगने से तीन की तुरंत मौत

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक- सिर में चोट लगने से तीन की तुरंत मौत

नई दिल्ली। जीटी रोड पर फ्लाइओवर के पास हुए हादसे में द्रुत गति से दौड़ रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में हुए बड़े हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया है कि बाइक पर सवार होकर तीन लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

जीटी रोड पर फुल स्पीड से फर्राटा भर्ती हुई सड़क पर दौड़ रही बाइक जब लिबासपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची तो वह बेकाबू होकर सड़क के मध्य में बने डिवाइडर से टकरा गई।

बाइक के डिवाइडर से टकराते ही लगे जोरदार झटके में उस पर सवार तीनों लोग उछलकर दूर जाकर सिर के बाल सड़क पर गिरे।

सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक उन्हें अस्पताल ले जाती उससे पहले ही सिर में चोट आने की वजह से तीनों की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top