फ्रेंड की मौत से गुस्साए बंदरों के झुंड ने काटा बवाल- परिवार पर हमला

चांदपुर। बिजली के तारों में फंसकर बंदर की जान चली जाने से बुरी तरह से गुस्साए बंदरों के झुंड ने बवाल काटते हुए एक परिवार पर हमला बोल दिया। युवक ने अपने माता-पिता और बच्चों को बंदरों से बचाया, लेकिन इस दौरान बंदरों के हमले में घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाया गया। बंदरों के हमले से इलाके में दहशत फैल गई।
जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोरना में सवेरे की समय भानु प्रताप अपने मकान की छत पर गए थे, इस दौरान बंदरों के झुंड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जान बचाकर जब वह मकान के छत से नीचे भागे तो बंदर भी पीछा करते हुए उनके पीछे दौड़ पड़े। नीचे पहुंचे भानु प्रताप ने जल्दबाजी में अपने परिवार के लोगों को कमरे के भीतर पहुंचाया और बाहर से जाली को बंद कर दिया।

इस दौरान एक बंदर ने भानु प्रताप के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बंदर काफी समय तक उनके ऊपर हमलावर रहे। मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह बंदों को वहां से खदेड़ा और घायल हुए भानु प्रताप को अस्पताल में एडमिट कराया।
भानु प्रताप ने बताया है कि पड़ोसी ने अपने मकान की छत पर तार लगा रखे हैं जिसकी चपेट में आकर एक बंदर की मौत हो गई थी, इसी कारण बंदरों के झुंड ने उनके ऊपर हमला किया है।