खाई में कार गिरने से सरकारी स्कूल के टीचर की पत्नी-दो बच्चों सहित मौत

नई दिल्ली। सरकारी टीचर अपने परिवार के साथ बनीखेत से वापस अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी। इस एक्सीडेंट में कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में के तीसा इलाके में एक कार सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि इस कार में सरकारी स्कूल के टीचर राजेश कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सवार थे।
बताया जाता है कि इस कार में उनका साला हेमराज फौजी और उन्हीं के गांव के रहने वाले राकेश कुमार भी सवार थे। बताया जाता है कि लगभग 500 मीटर गहरी खाई में इस कार के गिरने से कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दुख जताया है।
Next Story
epmty
epmty