दिल्ली देहरादून हाईवे पर दीवार तोड़कर ढाबे में घुसा गैस सिलेंडर भरा...

सहारनपुर। दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा गैस सिलेंडर भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग तोड़ता हुआ ढाबे के भीतर जा घुसा। हादसा इतना जबरदस्त था कि ढाबे में घुसे ट्रक ने सब कुछ तहस-नहस कर डाला।
बृहस्पतिवार को सहारनपुर से चलकर देहरादून जा रहा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे की रेलिंग को तोड़ता हुआ सड़क किनारे स्थित ढाबे के भीतर जा घुसा।
हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक ढाबे की दीवार को तोड़ता हुआ अंदर तक चला गया, जिससे वहां रखा सारा सामान तहस-नहस हो गया। हादसे के समय ढाबे में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई है।
ट्रक की टक्कर से ढाबे में रखा फर्नीचर, रसोई का सामान और ग्राहकों की सुविधा के लिए लगाए गए अन्य सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त ट्रक की गति अधिक थी जिसके चलते ड्राइवर अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते यह हादसा हो गया।