खाना बनाते समय लगी गैस सिलेंडर में आग- देखते ही देखते बुरी तरह भड़की..

खाना बनाते समय लगी गैस सिलेंडर में आग- देखते ही देखते बुरी तरह भड़की..

ललितपुर। खाना बनाते समय लीक हुए गैस सिलेंडर आग पकड़ ली, देखते ही देखते सिलेंडर में लगी आग ने पूरे रसोई घर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

शुक्रवार को कोतवाली सदर के डोड़ा घाट तालाबपुरा के रहने वाले अमित कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार के घर में महिलाएं सवेरे के समय खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में हुए रिसाव की वजह से आग भड़क उठी।


देखते ही देखते आग ने पूरे रसोई घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसमें रखा खाने पीने का सामान जलकर खाक होने लगा।

घटना के संबंध में पड़ोसियों द्वारा तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी गई। मुख्य अग्नि सामान अधिकारी तवारक हुसैन के निर्देश पर फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

जिससे जनहानि और बड़ी क्षति होने से बच गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top