ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी अचानक डिरेल- पटरियों से उतर बिखरे डिब्बे

ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी अचानक डिरेल- पटरियों से उतर बिखरे डिब्बे
  • whatsapp
  • Telegram

बीकानेर। जैसलमेर की तरफ जा रही मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई है, ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के तकरीबन 37 डिब्बे 10 से 20 फुट की दूरी पर जाकर गिरे हैं।

मंगलवार को बीकानेर से चलकर जैसलमेर की तरफ जा रही मालगाड़ी अचानक डिरेल हो गई, पटरियों से उतरे मालगाड़ी के तकरीबन 37 डिब्बे ट्रैक से उतरकर जमीन पर इधर-उधर बिखर गए। कुछ डिब्बों की हालत तो ऐसी हुई कि वह 10 से 20 फीट की दूरी पर जाकर गिरे।


हादसा इतना भयंकर था कि रेल की पटरिया जमीन से उखड़ कर एक दूसरे से अलग होते हुए तकरीबन दो फीट तक एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई।


गनीमत इस बात की रही कि यह मालगाड़ी हादसा है, क्योंकि इसी ट्रैक से बीकानेर जैसलमेर ट्रेन भी दिन में दो बार इधर से उधर चक्कर लगाती है। इस मालगाड़ी हादसे में किसी के घायल नहीं होने से पुलिस और प्रशासन में राहत की सांस ली है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top