पटाखा फटने से उड़े बालक के मुंह के चीथड़े- छोटा भाई गंभीर

बांदा। मुंह के भीतर रखें पटाखा के फटने से हुए धमाके में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है। पटाखा फटने से बालक का मुंह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, गंभीर रूप से घायल हुए बालक के छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को बांदा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव बड़ोगर खुर्द में हुए एक बड़े हादसे में गांव का रहने वाला 8 वर्षीय आकाश अपने छोटे भाई सूरज के साथ देवी दर्शन के लिए गया था, वहां पर पड़े मिले मिस पटाखे को दोनों भाई उठाकर घर ले आए थे।
मुंह में दबाकर जब दोनों भाई पटाखे से खेल रहे थे तो इसी दौरान अचानक उसमें जोरदार धमाका हुआ, विस्फोट की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे परिजनों ने पटाखा फटने से घायल हुए दोनों भाइयों को ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया।
जहां 8 साल के आकाश की मौत हो गई है, दूसरे भाई सूरज का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।