शो शुरू होने से पहले थिएटर में लगी आग- जलकर हो गया टॉकीज खाक

उन्नाव। फिल्म का प्रदर्शन शुरू होने से पहले थिएटर में आग लग गई, जिसने स्क्रीन कुर्सियों और पर्दे आदि को जलाकर खाक कर दिया। कपड़े और फॉम जैसी चीजों की वजह से थिएटर में आग तेजी के साथ फैली थी।
मंगलवार को उन्नाव के सरस्वती टॉकीज में सवेरे के समय आग ने अपना डेरा जमा लिया। थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करने वाली आग ने टॉकीज के स्क्रीन कुर्सियों एवं पर्दे आदि को अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते आसमान में आग की ऊंची लपटें एवं धुएं के बादल आसमान में उठते दिखाई देने लगे, थोड़ी ही देर में पूरा थिएटर जलकर राख हो गया।
थिएटर के बाहरी हिस्से में एक परिवार और कुछ कर्मचारी रहते थे जो आग में फंस गए। सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों ने इन सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
आग लगने की इस घटना में गनीमत इस बात की रही है कि हादसे के वक्त थिएटर खाली था और उसे समय तक दर्शक एवं स्टाफ नहीं पहुंचा था।