तीन मंजिला कंपनी में लगी आग लाखों का सामान जल बुनकर हुआ खाक

तीन मंजिला कंपनी में लगी आग लाखों का सामान जल बुनकर हुआ खाक
  • whatsapp
  • Telegram

गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा स्थित तीन मंजिला कंपनी में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी ही देर में उसने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।

मंगलवार की तड़के ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र के उद्योग विहार में स्ट्रामैन पेपर स्ट्रा नामक कंपनी में आग लग गई कागज की स्ट्रा बनाने की कंपनी में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया।


इस दौरान आसपास के लोग भी अपने मकानो से निकलकर बाहर आ गए। तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग के भयंकर रूप को देखकर इलाके की 15 और दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।

दर्जन भर से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से तकरीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल फैक्ट्री में कॉलिंग डाउन की प्रक्रिया चल रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top