टूरिस्टों से भरी टेंट सिटी में लगी आग- प्रोग्राम छोड़कर भागे लोग- कई..

जैसलमेर। रिसोर्ट की ओर से पब्लिक को आकर्षित करने एवं पैसे कमाने के लिए लगाई गई टेंट सिटी में आग लग गई। हादसे के दौरान टेंट सिटी में आए टूरिस्टों के प्रोग्राम देखने में व्यस्त होने की वजह से कोई जनहानि होने से बच गई है, लेकिन जब आग में रौद्र रूप धारण किया तो तकरीबन 50 मीटर दूर हो रहे कार्यक्रम में मौजूद अफरातफरीमच गई और लोग कार्यक्रम छोड़कर भाग खड़े हुए।
जैसलमेर में पब्लिक के मनोरंजन के लिए स्थापित किए गए सम सैंड ड्यून्स के जैन रिसोर्ट में बसायें गए टेंट सिटी में बृहस्पतिवार की देर रात आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनट के भीतर टेंट सिटी के पांच लग्जरी टेंट आग की चपेट में आकर पूरी तरह से राख हो गए।

जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त टेंट सिटी में कोई भी टूरिस्ट मौजूद नहीं था, क्योंकि उस समय सिटी से तकरीबन 50 मीटर दूर मनोरंजन कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें टूरिस्ट व्यस्त थे।
आग लगते ही सक्रिय हुए रिसोर्ट के स्टाफ एवं टूरिस्टों ने सामूहिक प्रयास से रेत डालकर आग को काबू में किया। आरोप है कि इस दौरान मौके पर ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही जिला प्रशासन की डिफेंस टीम।
SHO बगडूराम ने बताया है कि रिजॉर्ट परिसर में जिस समय म्यूजिक और कल्चरल कार्यक्रम चल रहा था उस दौरान एक टेंट में अचानक आग की लपटें उठने लगी। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते आसपास के टेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आकर कुछ मिनट के भीतर ही पांच टेंट पूरी तरह से जल गए। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।











